Tuesday, April 11, 2023

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी... मुंबई ने खोला जीत का खाता... दिल्ली ने लगाया हार का 'चौका'

DC v MI: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन बनाए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 51 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर 54 रन बनाए. मुंबई की ओर से पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ ने 3-3 विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2023 में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे शुरुआती दो मैचों में हार मिली थी. वही दिल्ली ने हार का चौका लगाया है. दिल्ली ने अभी तक खेले अपने चारों मैच गंवा दिए हैं.

No comments:

Post a Comment

BRICS Leaders Condemn Pahalgam Attack, Reject 'Double Standards' In Countering Terror

Leaders of the BRICS countries strongly condemned the April 22 Pahalgam terror attack while reaffirming their commitment to combatting cross...