Sunday, May 28, 2023

28 मई के IPL फाइनल के टिकट हो गए बेकार, रिजर्व डे के लिए क्या दोबारा खरीदना होगा टिकट? BCCI ने दिया अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच का मजा उठाने पहुंचे तमाम फैंस को रविवार 28 मई को निराशा हाथ लगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हो गया. टॉस नहीं कराया जा सका और इसे स्थगित कर रिजर्व डे पर कराने का फैसला लिया गया. अब सवाल यह है कि जिन्होंने 28 मई के टिकट खरीदा था क्या उनका टिकट रिजर्व डे पर भी मान्य होगा.

No comments:

Post a Comment

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा न...