Friday, May 26, 2023

शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी, मुंबई का सपना टूटा, लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचे टाइटंस

युवा ओपनर शुभमन गिल के तीसरे शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बनाए. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली. आईपीएल क्वालीफायर 2 में गुजरात की ओर से बनाया गया यह स्कोर प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. गुजरात खिताब बचाओ अभियान के तहत टूर्नामेंट में उतरी है.

No comments:

Post a Comment

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा न...