Friday, May 26, 2023

GT vs MI: ऑक्शन में मिले सिर्फ 50 लाख, अब अकेले मुंबई इंडियंस पर पड़ा भारी, 12 गेंद में पलट दिया मैच

Mohit Sharma 5 Wickets: गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2023 के भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है. क्वालिफायर-2 में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से मात दी. पहले शुभमन गिल ने शतक ठोका. फिर तेज गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर रोहित शर्मा की टीम मुंबई को समेट दिया. गेंदबाज को ऑक्शन में गुजरात ने सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उसने अब तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है.   

No comments:

Post a Comment

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा न...