Saturday, June 3, 2023

WTC Final से विराट कोहली ने लिए फुटबॉल के मजे, अनुष्का के साथ देखा एफए कप फाइनल, एक और कपल नजर आया

Virat Kohli Anushka Sharma In FA Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. लेकिन, इस फाइनल से पहले लंदन में एक और बड़ा फाइनल शनिवार को खेला गया, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम का एक और कपल नजर आया. इनके अलावा भारतीय क्रिकेट के कई और दिग्गज फाइनल के गवाब बने. ये फाइनल था एफए का, जिसमें मुकाबला मैनचेस्टर युनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच था और मैनेचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर युनाईटेड को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया.

No comments:

Post a Comment

Married UP Man Kills Live-In Partner, Puts Body In Box, Burns It

A retired railway employee allegedly killed his 35-year-old live-in partner, stuffed her body into a metal trunk and set it on fire in Uttar...