Monday, July 31, 2023

Ashes: 24 बॉल में पलट गया मैच, सीरीज 2-2 से बराबर, दिग्गज ने आखिरी 2 विकेट लेकर जीता मैच, क्रिकेट को कहा अलविदा

मैच के आखिरी दिन 384 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 334 रन पर ऑलआउट हो गई. अपना आखिरी मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी दो विकेट लेकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 और दूसरी पारी में 395 रन बनाए थे. कंगारू टीम पहली पारी में 295 रन पर सिमट गई थी.

No comments:

Post a Comment

Dalai Lama To Meet Senior Buddhist Monks Before Reincarnation Statement

The Dalai Lama will meet 11 senior Buddhist monks on Wednesday morning before delivering a written statement that will "most probably...