Thursday, September 7, 2023

कोलंबो ग्राउंड पानी से लबालब, टीम इंडिया की प्रैक्टिस पर नहीं लगा बारिश का ब्रेक, पाकिस्तान से निपटने की चुनौती

IND vs PAK Colombo Weather Forecast: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (10 सितंबर) को चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी कर रही है. दुनिया भर के फैंस की नजरें इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर है. लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ेंगी लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Delhi Reviews Landfill Cleanup, Pushes for Full Waste Processing By 2026

Delhi Chief Minister Rekha Gupta and Mayor Sardar Raja Iqbal Singh took stock of the city's solid waste management efforts, with a sharp...