Monday, September 4, 2023

India Qualifies for Super 4: रोहित- गिल का गरजा बल्ला, नेपाल को पस्त कर टीम इंडिया ने कटाया सुपर 4 का टिकट

India Qualifies for Super 4: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. नेपाल ने भारत को 231 का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश की वजह से खेल रूका रहा. बारिश रुकने के बाद भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंद दिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

No comments:

Post a Comment

Meat Truck Seized In Bhopal, Massive Row After Lab Confirms Presence Of Beef

Bhopal is witnessing a massive row where politics, policing and the municipal system have all landed in the dock over one explosive question...