Sunday, October 6, 2024

कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस डाइट से मिलती है ताकत

अक्सर मांस मछली खाने वालों को ताकतवर समझा जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मांस मछली खाए बिना खुद को तंदरुस्त रखते हैं. ये खिलाड़ी अपनी खास डाइट को लेकर सजग रहते हैं. सभी खेलों में खिलाड़ियों की फिटनेस अहम हो गई है. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पहले मांसाहारी थे लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने मांस मछली को खाना छोड़ दिया है. वह अपने खास डाइट को फॉलो करते हैं.

No comments:

Post a Comment

Meat Truck Seized In Bhopal, Massive Row After Lab Confirms Presence Of Beef

Bhopal is witnessing a massive row where politics, policing and the municipal system have all landed in the dock over one explosive question...