Sunday, October 27, 2024

अफगानिस्तान के युवा 'लड़ाकों' ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को दी मात

Emerging Asia Cup: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर इमर्जिंग टीम एशिया कप खिताब जीत लिया है. अफगान की युवा टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. अफगानिस्तान की यह पहली खिताबी जीत है. उसने सेमीफाइनल में इंडिया ए टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई थी.

No comments:

Post a Comment

Tripura Chief Minister To Expand Cabinet Tomorrow: Report

Tripura Chief Minister Manik Saha would expand his council of ministers on July 3, sources said on Wednesday.