Saturday, November 16, 2024

इंडिया के बाहर दूसरी बार होगा IPL ऑक्शन, खिलाड़ियों पर कितने बजे लगेगी बोली

IPL Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन 2025 में कौन कौन से खिलाड़ी भाग लेंगे, इसका ऐलान हो गया है. फैंस को अब 24 और 25 नवंबर का इंतजार है जब दुनिया के एक से बढ़कर एक क्रिकेटर्स ऑक्शन में बोली लगेगी. इस बार ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. लोग जानना चाहते हैं कि दूसरी बार इंडिया से बाहर हो रहे ऑक्शन की शुरुआत भारत के समय के मुताबिक दिन में कितने बजे से होगी.

No comments:

Post a Comment

As Delhi's Water Bills Dues Cross Rs 1.4 Lakh Crore, Who Owes What?

Over Rs 1.4 lakh crore in pending water bills has accumulated at the Delhi Jal Board (DJB), officials have said.